ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – ललित जोशी
स्थान – नैनीताल
नैनीताल ज़िले के विधानसभा चुनावों में भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अन्तर सिंह नेहरा, बीएच तलाती और सत्यनारायण राठौर के नेतृत्व में एमबीपीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लालबहादुर शास्त्री बहुउद्देशीय भवन के सभागार में 74 माइक्रो अब्वर्जर को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता एंव निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सैद्धांतिक व व्यवहारिक रूप से पावर प्वाइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्मिक प्रशिक्षण नोडल अधिकारी/ परियोजना निदेशक अजय सिंह ने प्रशिक्षण दिया।

वहीं सिंह ने प्रवेक्षकों को बताया कि माइक्रो अब्वर्जर सभी विधानसभा में नियुक्त किये गये हैं। जो पोलिंग स्टेशनों की आवश्यक व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे। इसके बाद प्रवेक्षकों ने सभी विधानसभाओं के स्थापित ईवीएम कक्षों में पहुॅच कर सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, पोस्टर बैलेट और मतदाता सूचित की गहनता से जानकारी ली।

उन्होने कहा कि मतदाता सूची को तैयार करते समय सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी ध्यानपूर्वक कार्य करें व उनका भली-भांति निरीक्षण व परीक्षण कर ले ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की गलती ना हो। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। साथ ही जिन कार्मिचारियों को चुनाव कार्यो को सम्पन्न कराने के लिए दायित्व सौंपे गये हैं, वह अपना कार्य सावधानी पूर्वक व जिम्मेदारी और मनोयोग से करें।

