मालधन में बाघ का आतंक नहीं ले रहा थमने का नाम, आबादी में घुसकर जानवरों पर किया हमला

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

संवाददाता-सलीम अहमद साहिल

स्थान-मालधन/रामनगर

तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर के मालधन में टाईगर प्रजाति का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा | बता दें गन्ने के खेत में बाघ दो दिन से अपना डेरा जमा कर बैठा हुआ था।

जिससे किसानो को बड़ी  परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब नया मामला बीती रात्रि का है, जब एक गुलदार ने मालधन के आबादी में घुसकर गोट में बंधे जानवरों पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि बाघ किसी जानवर या ग्रामीण को अपना निवाला नहीं बना सका | लेकिन गुलदार के हमले से गाय का एक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया हैं।

वहीं ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार मौके से फरार हो गया। वन विभाग अब पीड़ित को उचित मुआवजा देने की बात कर रहा हैं।