केंद्र सरकार पर फूटा किसानों का गुस्सा, देशभर में मनाया गया आज विश्वासघात दिवस

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- अज़हर मलिक
स्थान- काशीपुर

देश भर में आक्रोशित किसानों ने आज विश्वासघात दिवस मनाया | बता दें मोदी सरकार ने किसानों से किए वादे पूरे न करने पर आक्रोशित किसानों ने देश भर में विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया | जहां किसानों ने पूरे देश के अंदर जिला और तहसील स्तर पर प्रदर्शन किया | वहीं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी दिए जा रहे हैं |

इसी के चलते काशीपुर में भी किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और एसडीएम कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन के संगठन के नेतृत्व में किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और केंद्र सरकार से किसानों की मांग को जल्द पूरा कराने की मांग की। किसानों ने मोदी सरकार को झूठा बताते हुए कहा कि 15 जनवरी के फैसले के बाद भी केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर के अपने पत्र में किया कोई वादा पूरा नहीं किया है |

MSP के मुद्दे पर सरकार ने कमेटी के गठन की कोई घोषणा नहीं की है | किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए केसों को तत्काल वापस लेने और शहीद परिवारों को मुआवजा देने के वादे पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है | केंद्र सरकार ने जो भी वादे किए थे वह अभी तक पूरे नहीं किए | जिससे साबित होता है कि केंद्र सरकार पूरी तरह झूठी है और किसानों का उत्पीड़न कर रही है। जिसके चलते किसानों ने 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया।