झबरेड़ा विधानसभा में हुआ भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 

रिपोर्टर- संदीप चौधरी

स्थान- रुड़की

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद कई कार्यकर्ता पार्टी से नाराज होकर अन्य पार्टियों में शामिल हो गए या फिर अपने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिए | इसी प्रकरण में कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ चुके राजपाल सिंह को जब इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो राजपाल सिंह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए | जिसके बाद भाजपा ने राजपाल सिंह को झबरेड़ा विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया |

अब राजपाल सिंह ने झबरेड़ा विधानसभा में आज भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए चुनावी बिगुल बजा दिया है | भाजपा में शामिल होने से पहले राजपाल सिंह झबरेड़ा विधानसभा में कांग्रेस की जीत दावा कर रहे थे लेकिन अब भाजपा में शामिल होने के बाद वह इस सीट को भाजपा के खेमे में पहुंचाने के बात कह रहे हैं | इस पर राजपाल सिंह का कहना है कि वह पुरानी और कल की बात है | अब झबरेड़ा विधानसभा में हुए इस दल-बदल से यह सीट किसके खाते में जाती है, यह तो आने वाला समय ही तय करेगा।