भाजपा से बागी हुए कैलाश को मनाने में कामयाब हुई पार्टी

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- विमल साह-सहयोगी तारा सिंह बिष्ट
स्थान- द्वाराहाट
द्वाराहाट विधानसभा से कैलाश भट्ट भाजपा के दमदार दावेदारों में शुमार थे और टिकट की दौड़ में अंतिम चरण तक बने हुए। लेकिन आखिरी समय में पार्टी ने कैलाश का टिकट काट कर अनिल साही को द्वाराहाट से भाजपा प्रत्याशी घोषित कर दिया | जिससे नाराज होकर कैलाश भट्ट ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

वहीं जबसे कैलाश भट्ट ने नामांकन पत्र दाखिल किया तब से पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई | जिसके बाद मुख्यमंत्री बार-बार कैलाश से वार्ता कर रहे थे | वहीं रवि नेगी प्रभारी अल्मोड़ा, चारों मंडलों के मंडल अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के osd प्रमोद रौतेला, प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी लाकेट चटर्जी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी कैलाश को फोन पर मनाने की कोशिश की |

सभी ने उनसे कहा कि आपकी चिंता पार्टी करेगी और आपका सम्मान भी रखा जायेगा। तमाम अटकलों के बाद आज आखिरकार कैलाश मान गए और पार्टी के लिए फिर से खड़े होने का एलान कर दिया। अब द्वाराहाट में आज भाजपा से बागी होने जा रहे कैलाश को आखिर पार्टी ने मना ही लिया और अब कैलाश कमल का चुनाव प्रचार करेंगे।