प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण ने काशी विश्वनाथ में माथा टेकने के बाद भरा नामांकन पर्चा

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- दीपक नोटियाल

स्थान- उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपना नामांकन करा लिया है। नामांकन कराने से पहले दीपक ने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। यमुनोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बिजल्वाण नामांकन कराया। उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष  अपने कार्यालय गए, जहां कर्मचारियों ने उनका जोरादार स्वागत किया। वहीं उन्होंने अपने कार्यालय में माथा टेककर जिला पंचायत कर्मियों के समस्याएं सुनी और कार्यालय के हालचाल जाने।

दीपक बिजल्वाण ने कहा कि उनका लक्ष्य यमुनोत्री की जनता की सेवा करना है। इसी लक्ष्य के साथ वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। दीपक बिजल्वाण ने अपनी प्राथमिकता जला निर्माण बताया | उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से विधानसभा में पहुंचने के बाद सबसे पहले वह यमुनोत्री जिला निर्माण के लिए आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि यमुनोत्री जिला बनाओ संघर्ष समिति के अनुरूप विधानसभा पहुंचने पर पहली बार पटल पर  जिला बनाओ की आवाज  उठाऊंगा।

इस दौरान वह विरोधियों पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटे । उन्होंने कहा कि उनको यमुनोत्री विधानसभा में बाहरी बताने वालों को पहले जानकारी जुटा लेनी चाहिए। इस विधानसभा से उनका गहरा नाता है। दीपक ने कहा कि उनका लक्ष्य गरीब को मजबूत करना है। वह लगातार गरीबों की सेवा करते आए हैं और करते रहेंगे। युवाओं की बेहतरी के लिए काम करना उनके एजेंडे में शामिल है। उन्होंने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली सहित समाज के हर वर्ग के हर समस्याओं के समाधान करने के लिए अपने चुनावी एजेंडे में रखा है।

दीपक बिजल्वाण ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनको कुर्सी से हटा दिया गया था लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद उनकी पहली जीत हो गई है। उन्होंने कहा कि अब जीत का आगाज हो चुका है। जब चुनाव परिणाम आएगा तो यमुनोत्री विधानसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से वह जीत हासिल करेंगे ।