हल्द्वानी से आप के प्रत्याशी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी मतदाताओं को दी शुभकामनाएं

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- हल्द्वानी

हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू के नेतृत्व में महिला मोर्चा पदाधिकारी और आप पदाधिकारी ने कोरोनावायरस गाइडलाइन के तहत चुनाव प्रचार किया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन के  अंदर मास्क ,सैनिटाइजर और उचित दूरी का पालन करते हुए आम आदमी पार्टी की टीमें हल्द्वानी विधानसभा 59 के कोने-कोने  में प्रचार कर रही हैं। हर टीम में तीन लोग प्रचार करने जा रहे हैं। वहीं हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू ने आज राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष में वर्चुअल संवाद करते हुए भारत वासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी और आग्रह किया कि आगामी 14 फरवरी 2022 विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

प्रत्याशी समित टिक्कू  ने कहा कि उत्तराखंड में एक अच्छे विकल्प की दरकार थी और आम आदमी पार्टी के प्रदेश में आने के बाद अब जनता के सामने असमंजस की स्थिति समाप्त हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के अंदर स्थिति बदलने की पूरी क्षमता है। दिल्ली के विकास मॉडल की तरह सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी वही विकास मॉडल प्रस्तुत करेगी। आज उत्तराखंड को अच्छे अस्पताल, अच्छे स्कूल, रोजगार , और महिलाओं के  सशक्तिकरण जैसी तमाम सुधारों की आवश्यकता है जिसको आम आदमी पार्टी ने समझा है। इस बार कोई समझौता नहीं होगा मातृशक्ति की बात मानी जाएगी और रखी जाएगी। इसके साथ ही उत्तराखंड की जनता को भी आम आदमी पार्टी में हर तरीके से संभावनाएं दिख रही है। जिस तरीके से बीजेपी और कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता के साथ छल किया हुआ है। उससे जनता त्रस्त हो चुकी है और आम आदमी पार्टी को एक सक्षम पार्टी के रूप में देख रही है।

आम आदमी पार्टी हल्द्वानी में नव परिवर्तन की रूपरेखा लेकर आएगी। युवाओं को उनके हुनर के अनुसार आगे बढ़ाएगी| आम आदमी पार्टी की सरकार है जो अपने से पहले जनता के लिए सोचती है और निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करती है। साथ ही आम आदमी पार्टी में जिस तरीके से सदस्य से जुड़ रहे हैं। उसको देखकर यही लगता है की आगामी 14 फरवरी को जनता आम आदमी पार्टी के हक में मतदान करेंगे और पार्टी को सफल बनाएंगे। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने इस बार चुनाव में एक मजबूत विकल्प प्रस्तुत किया है और ऐसा विश्वास है की आम आदमी  पार्टी जमीन से सरकार तक का सफर तय करेगी।