ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर – संदीप कुमार
स्थान – रूड़की
रुड़की के रहमतपुर ग्राम में हाईकोर्ट के आदेश पर ग्राम समाज की भूमि की पैमाइश करने तहसील एवं चकबंदी की टीम पहुँची। बता दें कि ग्राम के पूर्व प्रधान पदम सिंह और कुछ ग्रामीणों ने नाले की भूमि को कब्जाने को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। याचिका को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने खारिज कर दिया था |

जिसको लेकर पूर्व प्रधान ने डबल बेंच में याचिका दायर की जहाँ याचिका को स्वीकार किया और हरिद्वार जिलाधिकारी को सरकारी नाले की भूमि जनहित में लेते हुए पैमाईश कर रिपोर्ट देने के आदेश किए। वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर आज टीम पैमाईश के लिए गांव पहुंची। टीम के साथ पुलिसबल भी मौजूद रहा।

वहीं गाँव के ही कुछ ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान व उसके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शासन प्रशासन को गुमराह करने के आरोप लगाए हालांकि दोनों पक्षों में थोड़ी गहमागहमी भी हुई लेकिन तहसील प्रशासन की टीम ने पैमाइश को पूरा करते हुए अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को भेजने की बात कही है। तहसील के अधिकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर यह पैमाइश की गई है और पैमाइश की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

