ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- मनीष
स्थान- पिथौरागढ़
राज्य में मौसम परिवर्तन के चलते मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ ज़िले मे तीन दिन का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने 20,21 और 22 जनवरी को ढाई हजार मीटर से ऊपर वाली हिमालयी चोटियों पर हिमपात के साथ निचले इलाकों मे हल्की से मध्यम बारिश की आंशका जताई है। वहीं पिथौरागढ़ में सुबह से बादल लगने के बाद हल्की बारिश की बूंदाबांदी होने से एक बार फिर अचानक ठंड बढ़ गई है।

वहीं भूपेंद्र महर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया आगामी तीन दिनों तक उच्च हिमालयी क्षेत्रों की चोटियों पर हिमपात होने के साथ निचले इलाकों मे बारिश की संभावनाएं है। साथ ही चेतावनी को देखते हुए शीतलहर बढ़ने से लोगों को राहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। मौसम की खराबी से अगर सड़क मार्ग बाधित होता है,तो वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है।

