ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- संदीप चौधरी
स्थान- रूड़की
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट घोषित कर दी है | वहीं लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

रुड़की में दो बार भाजपा विधायक रहे प्रदीप बत्रा के तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनके कैंप कार्यालय पर समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका ज़ोरदार स्वागत किया और ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदीप बत्रा और उनके समर्थक ने भी खुशी का इजहार किया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर प्रदीप बत्रा को बधाई व शुभकामनाएं दी।

वहीं कैम्प कार्यालय पर प्रदीप बत्रा के पक्ष में नारेबाजी करते समर्थक दिखाई दिए। इस मौके पर प्रदीप बत्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें एक बार फिर जी ज़िम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे।

उंन्होने भाजपा हाईकमान का तहे दिल से आभार जताते हुए कहा कि वह पूरी मजबूती के साथ विधानसभा के चुनाव को लड़ेंगे और उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों के दम पर शहर की जनता एक बार फिर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेगी।

