ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – भगवान मेहरा
स्थान – कालाढुंगी
इन दिनों राज्य के साथ-साथ कालाढूंगी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सप्ताह भर से कालाढूंगी क्षेत्र में भारी ठंड का प्रकोप बना हुआ है |

जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ठंड के प्रकोप से बचने के लिए क्षेत्र की जनता घर में ही छुपी बैठी है । वहीं बाजार में आवश्यक कार्य से आने जाने वाले लोग या दुकानदार अलाव का सहारा लेकर ठंड के प्रकोप से बचने का प्रयास कर रहे हैं । क्षेत्र के लोग पिछले हफ्ते बारिश से परेशान थे तो इस सप्ताह कोहरे और पाले सहित शीतलहर से जनता बेहाल है।

इस दौरान नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी प्रतिभा कोहली ने बताया कि नगर पंचायत ने नगर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है । वहीं गरीब व बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरे की भी व्यवस्था की जा रही है | उन्होंने बताया नगर पंचायत प्रतिदिन अलाव के लिए जंगल से लकड़ी की व्यवस्था कर रही है।

