ग्रामीण ने लगाया पूर्व प्रधान पर उसकी पत्नी को गयाब करने का आरोप, कोतवाली में जमकर हुई नोकझोक

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – संदीप कुमार

स्थान – रुड़की

रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली में आज उस समय जमकर हंगामा हुआ जब एक बैंक के सुरक्षा गार्ड ने बेलडा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान पर अपनी पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया है। कोतवाली में ही दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर तीखी नोकझोंक और कहासुनी भी हुई।

हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। दरअसल बेल्डा गांव निवासी अमरीश कुमार का आरोप है कि वह रुड़की में एक बैंक एटीएम पर सुरक्षा गार्ड है, उसकी पत्नी पिछले पांच महीने से घर से लापता है| जिसे पूर्व ग्राम प्रधान सचिन ने गायब कराया है। अमरीश का आरोप है कि वह पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर काट चुका है। यहां तक कि वह प्रदेश के डीजीपी से भी इस संबंध में मिल चुका है और अपनी पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक भी पुलिस उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं निकाल पाई है।

वही अमरीश कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को ग्राम प्रधान ने गायब कराया है। उसका आरोप था कि जब वह घर से निकली थी तो सबसे पहले ग्राम प्रधान के पास ही पहुंची थी | जहां उसकी प्रधान से काफी देर तक वार्ता भी हुई थी। अमरीश ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते पूर्व ग्राम प्रधान सचिन उससे रंजिश रखता है और उसकी पत्नी को गायब कराया है।

दोनो पक्ष आज सवेरे सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे थे| जहां पर दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी और तीखी नोकझोंक भी हुई। सिविल लाइन कोतवाली में हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को दोनों पक्षों को शांत कराने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। वहीं पूर्व ग्राम प्रधान सचिन रोड़ पहले भी कई बार ज़मीनो के विवाद में चर्चा में रह चुका है| इस बार भी उस पर सुरक्षा गार्ड ने अपनी पत्नी को गायब करने के गंभीर आरोप लगाकर हड़कम्प मचा दिया है| फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।