ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


स्थान- उत्तरकाशी
रिपोर्ट- दीपक नोटियाल
उत्तरकाशी जिले के बदहाल अस्पताल श्रीकाल खाल की खबर न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड द्वारा प्रमुखता से दिखाने पर इसका खासा असर देखने को मिला | बता दें कि श्रीकाल खाल अस्पताल में दो साल से न तो बिजली है और न ही पानी की व्यवस्था है |

इसके अलावा अस्पताल एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है | अस्पताल में पिछले कई महीनों से दवाओं की आपूर्ति तक नहीं हो पा रही | दो हजार लोगों की स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सिर्फ एक डॉक्टर पर थी | लेकिन जब यह खबर चली तो इस मामले में बडा असर हुआ | बता दें कि आज जनपद के सीएमओ डॉक्टर जी.एस. चोहान ने यहां पर एक महिला फार्मेसिस्ट और बिजली, पानी की व्यवस्था की |

साथ ही अस्पताल में दवाओं की व्यवस्था के लिए आज ही आदेश कर दिए हैं | जिसके लिए यहां की स्थानीय जनता ने हमारे चैनल का धन्यवाद करते हुए एक सजग और चोथे स्तंभ के रूप मे हमेशा ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए और निर्भीकता के साथ काम करने के लिए धन्यवाद किया है।

