चुनावी खतरे के चलते काशीपुर पुलिस ने चार लोगों पर की जिला बदर की कार्रवाई

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- अज़हर मलिक
स्थान- काशीपुर

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जहाँ एक ओर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है वहीं दूसरी ओर पुलिस चुनाव के दौरान होने वाला खतरा भी सता रहा है | खतरे के अंदेशे से पुलिस लगातार कार्रवाई की कलम भी चला रही है | जिसके लिए चार लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की गयी है | इसके साथ ही अन्य आपराधिक वारदातों में संलिप्त लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी बनी हुई है |

जिसके लिए काशीपुर पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों से जुड़े और चुनावों में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका के चलते पूरी लिस्ट तैयार कर ली है | लिस्ट के अनुसार सभी थाने और चौकियों को भी अलर्ट कर दिया है

और कुछ को नोटिस भी जारी कर दिये गये हैं। काशीपुर पुलिस चुनाव की दृष्टि से लगातार गुण्डा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, जिससे चुनावी माहौल खराब होने ये फिर शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा है।