ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- अज़हर मलिक
स्थान- काशीपुर
ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में कोरोना से हुई पहली मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है | बता दें कि वार्ड नंबर 18 पक्काकोट काशीपुर निवासी महेश चंद्र को 9 जनवरी के दिन राजकीय अस्पताल काशीपुर में चिंताजनक हालत होने पर मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था |

जहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर विभाग के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली | इसके अलावा कोरोना से हुई व्यक्ति की मृत्यु के दाह संस्कार के लिए जरूरी हिदायत भी जारी की।

वहीं इस संबंध में अस्पताल के सीनियर चिकित्सक डॉक्टर प्रियांशु चौहान ने बताया कि मरीज रैपिड टेस्ट पॉजिटिव होने के साथ-साथ दमे का पुराना मरीज था | जिसको बचाने के लिए डॉक्टर्स ने पूरी कोशिश की लेकिन अंत में कोरोना के चलते उसकी मृत्यु हो गई।

