चुनाव निर्वाचन अधिकारियों ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- तनवीर अंसारी

स्थान- सितारगंज

सितारगंज में चुनाव निर्वाचन अधिकारी सितारगंज विधानसभा तुसार सैनी एवं नानकमत्ता विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी विवेक रॉय ने राजनीतिक दलों के कार्येकर्ताओ के साथ आदर्श आचार संहिता को लेकर परिचर्चा की। वही चुनाव निर्वाचन अधिकारी विवेक रॉय ने कहा कि हर प्रत्याशी पूरी चुनावी प्रक्रिया में नियमों का विशेष ध्यान रखें। किसी भी प्रत्याशी के केवल पांच ही समर्थक डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर सकेंगे। अगर कोई भी प्रत्याशी या उसका समर्थक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिया|

तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा की कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन करने दो से अधिक व्यक्ति को साथ लेकर नहीं जा सकता| निर्वाचन आयोग द्वारा दो ही वाहनों की अनुमति प्रत्याशी को दी जाएगी। किसी भी प्रकार की सभा जुलूस रैली कि कोई भी अनुमति नहीं है। सभी प्रत्याशी एवं उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करें।

अगर कोई भी प्रत्याशी अपने बैनर पोस्टर किसी प्रॉपर्टी लगाता है तो उक्त प्रॉपर्टी के स्वामी से प्रत्याशी को अनुमति लेना अनिवार्य होगा। पोस्टर एवम बैनर की संख्या कितनी है उसकी संख्या को पोस्टर पर अंकित करना अनिवार्य होगा। किस जगह पोस्टर बैनर की छपाई की गई है इसकी जानकारी जिला निर्वाचन आयोग को देनी होगी।