ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- नरेश तोमर
स्थान- हरिद्वार
रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने जनपद हरिद्वार के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चुनाव के मद्देनजर एक बैठक का आयोजन किया | जिसमें सभी अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया कि चुनाव के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाओ और चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कैसे कराया जाए गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद नामांकन की प्रक्रिया और उसके तैयारियों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया है |

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन प्रजातंत्र का एक महापर्व माना जाता है, जिसको निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए तैयारियों को लेकर आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया है | साथ ही उन्होंने दिशा-निर्देश भी दिए हैं | उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 नए वेरिएंट को लेकर भी सतर्कता बरतने और इसके संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पर भी विचार विमर्श किया गया है | उन्होंने कहा कि कोविड-19 का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है इन चीजों को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जानी है। वहीं डीआइजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 का पालन करते हुए चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा | साथ ही पुलिस व्यवहारिक बनी रहे, इस पर भी ध्यान दिया जाएगा |

उन्होंने कहा कि निर्वाचन को स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के प्रयास किए जा रहे हैं | जिसके लिए पूर्णता तैयारियों के साथ अपने कार्यों को अंजाम दिया जाएगा | वहीं डीआइजी गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी हरिद्वार के द्वारा मांग की गई थी जिसको लेकर गढ़वाल मंडल से अतिरिक्त पुलिस को रिक्रूट कर दिया गया है | उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर आने वाले लोगों को रोक कर चेक करने की कार्रवाई को भी प्रारंभ कर दिया गया है | उन्होंने धर्म नगरी में अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण से बचें और हरिद्वार में कम से कम संख्या में आए | साथ ही जारी की गई गाइडलाइनों का पालन अवश्य करें।

