उत्तराखंड में चुनाव की सरगर्मियां तेज, जानिए हल्द्वानी हॉट सीट पर किसका होगा कब्ज़ा

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

लोकतांत्र का प्रमुख पर्व शंखनाद बज गया है | कुमाऊं की हॉट सीट माने वाली हल्द्वानी सीट पर कांग्रेस किसको देते है, टिकट यह देखने वाली बात है | उत्तराखंड में चुनाव की तिथियों का एलान करने के बाद ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। पिछले 5 सालों से विपक्ष में बैठी कोंग्रेस सत्ता को पाने के लिए आतुर है, लेकिन जनता के चुनाव से पहले पार्टी को टिकटों का चुनाव करना है।

सही टिकट वितरण, क्रिकेट मैच के टॉस की तरह काम करेगा, लिहाजा कुमाऊं की सबसे वीआईपी सीट और दिवंगत नेता इंदिरा का गढ़ कहे जाने वाले हल्द्वानी विधानसभा में किसे टिकट मिलेगा | यह अभी भविष्य के गर्भ में है। लेकिन टिकट के लिए पूरी ताकत दावेदारों ने झोंक रखी है। माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

लिहाजा दावेदारों के समर्थकों को कांग्रेस के लिए चेहरे का इंतजार है, क्योंकि हल्द्वानी में कांग्रेस की तरफ से कई दिग्गजों ने अपनी दावेदारी पेश की है | लेकिन सुर्खियों में नाम सुमित हिरदेश, ललित जोशी और दीपक बलुटिया प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं| इनमें से किसी एक के नाम पर कांग्रेस हाईकमान मुहर लगा सकती है, क्योंकि हल्द्वानी सीट पर जब से उत्तराखंड बना है|

तब से इंद्रा हृदेश का कब्जा था और कांग्रेस ने लगातार अपनी जीत इस सीट पर बनाए रखी | केवल 2007 के चुनाव में इंद्रा हृदेश को भाजपा के नेता बंशीधर भगत ने परास्त किया था | उसके बाद डॉ इंदिरा हृदेश ने लगातार अपनी जीत बनाई | हालांकि हल्द्वानी सीट पर अब कांग्रेस की तरफ से किसको टिकट दिया जाता है, यह देखने वाली बात है |

वहीँ हल्द्वानी शहर की जनता अब हल्द्वानी शहर के लिए युवा चेहरे की तलाश कर रही है| क्योंकि कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहलाने वाला हल्दानी शहर कुमाऊं की सबसे हॉट सीट मानी जाती है| जिसको लेकर सभी दावेदार अपना दावा भर चुके है | 2022 के चुनाव में कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर कौन अपना कब्ज़ा करेगा यह भविष्य में ही पता चल पाएगा |