शहीद सम्मान रैली में जरनल विपिन रावत को श्रद्धांजलि न देने पर नाराज परिजन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर-दीपक नोटियाल      

स्थान-उत्तरकाशी               

भाजपा की शहीद सम्मान रैली में जरनल विपिन रावत को श्रद्धांजलि न देने पर विपिन रावत के परिजन नाराज है | शहीद के परिजन शहीद विपिन रावत के परिजनों का कहना है कि एक तरफ भाजपा शहीदों के नाम पर रैली निकाल रही है | वहीं  उत्तरकाशी में शहीद विपिन रावत के ननिहाल मे मंच पर रक्षा मंत्री उनका नाम तक नही ले पाये |

शहीद विपिन रावत के ममेरे भाई गिरबीर परमार ने इस बात पर नाराजगी जाहिर कर दुख जताया है | भाजपा के नेताओं के प्रति उनके मन में जमकर आक्रोश व्याप्त है | परमार का कहना है कि जब भाजपा जरनल विपिन रावत को भूल सकती है तो जनता को क्या याद रखेगी |