वन विभाग ने पकड़ी लाखों की अवैध लकड़ी

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – अशोक सरकार

स्थान – खटीमा

खटीमा विधानसभा में पुलिस ने लाखों की अवैध लकड़ी पकड़ी | बता दें कि खटीमा के पकड़िया में वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर सागौन के अवैध 15 गिल्टे छापेमारी के दौरान बरामद किए। वहीं वन विभाग ने छापेमारी के दौरान पकडी गयी अवैध लकड़ी की कीमत लाखों में बतायी । इस पर खटीमा वन रेंजर आर.एस. मनराल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि झनकईया रोड पर बंगाली कॉलोनी के पीछे स्थित खकरा नाले के किनारे कुछ सागौन की अवैध लकड़ी पड़ी हुई है।

जिसमें मौके पर पुलिस पहुंची और तुरंत कार्रवाई की | जहां से 15 अवैध लठ्ठे सागौन के बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि संदर्भ में विधिक कार्रवाई की जा रही है और पकड़ी गई लकड़ी को रेंज परिसर में सुरक्षित रखाया जा रहा  है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद पता चल पाएगा की लकड़ी कहां से लाई गई थी और किसकी लकड़ी है।