ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955




रिपोर्टर- पंकज सक्सैना
स्थान- हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज कोरोना का विस्फोट हुआ है | बता दें कि पाल नर्सिंग कॉलेज में 93 छात्र छात्राएं कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं, तो वही 3 दिनों में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा लगभग 200 के पास पहुंच गया है | इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह लोगों की सैंपलिंग कर रही है और भीड़भाड़ वाले स्थानों में लोगों को कम जाने की हिदायत दी जा रही है | साथ ही कोरोना के नियमों का भी पालन कराया जा रहा है |

उनका कहना है कि कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर अब प्रशासन फिर से चालानी कार्रवाई शुरू करने जा रही है | गौरतलब है कि हल्द्वानी में एक ही दिन में 93 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, तो वहीं प्रशासन भी हरकत में आ गया है | शहर के जगदंबा कॉलोनी , निशांत विहार, चौधरी भवन, पाल नर्सिंग कॉलेज नैनीताल रोड , भट्ट कॉलोनी को माइक्रो कंटेंटमेंट जॉन बनाया गया है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने सैंपलिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी है।

