ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955




रिपोर्टर- तनवीर अंसारी
स्थान- सितारगंज
सितारगंज स्थित ग्राम सभा पंडरी की सैकड़ों महिलाएं उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची | जहाँ उन्होंने उप जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव कर पीले राशन कार्ड को बदल कर सफेद राशन कार्ड की मांग की।बता दें कि सितारगंज ग्राम सभा पंडरी में गरीब व्यक्तियों के राशन कार्ट एपीएल से बीपीएल और अंत्योदय किए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाएं सितारगंज उपजिलाअधिकारी कार्यालय पहुंची | साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब बस्तियों में रास्तों की भी अति समस्या है | जिसके लिए उन्होंने रोड एवं नालियों की समस्या का समाधान कराने की भी मांग की |

महिलाओं का कहना है कि हमारे परिवार में कमाने के लिए एक व्यक्ति होता है, जिसके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है | वहीं सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जब राशन लेने जाते हैं तो पीले कार्ड से इतना महंगा राशन मिलता है कि हमें राशन लेने के लिए अधिक पैसे चुकाने पड़ते हैं | जिससे हमारे सामने राशन खरीदने की समस्या खड़ी हो जाती है | इसके अलावा महिलाओं को कहना है कि अगर हम राशन कार्ड की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान के पास जाते हैं, तो ग्राम प्रधान यह कहकर हमें वापस कर देता है कि आप लोग इसको लेकर खाद्य पूर्ति अधिकारी के पास जाएं, वह आपके राशन कार्ड की समस्या का समाधान करेंगे।

