पेयजल मंत्री ने की प्रेस वार्ता, जानिए क्या रहा खास

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान -हल्द्वानी

हल्द्वानी पहुंचे सुबे के पेयजल मंत्री, बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल व्यवस्था को लेकर कहा कि प्रदेश में पेयजल से अल्मोड़ा और पौडी जिले सबसे अधिक प्रभावित है | जल जीवन मिशन के तहत 90 प्रतिशत से अधिक योजनाओं पर कार्य हो चुका है और लगभग साढे 4 हजार करोड़ की योजनाये स्वीकृत हो गई है | उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के, जल जीवन मिशन के 2024 से पहले, और उत्तराखंड में सरकार का लक्ष्य 2023 से पहले, प्रत्येक शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को, पेयजल की समस्या से छुटकारा देना है।

उनका कहना है कि प्रदेश में अमृत योजना के तहत, सात शहरों में काम किया जा रहा है| वहीं  पानी की बर्बादी को रोकने के लिए, विभागीय जांच के निर्देश भी दे दिए गए हैं| साथ ही स्टोन क्रेशर द्वारा लाल कुआं क्षेत्र में सेंचुरी पेपर मिल के राख से विशालकाय गड्ढों को भरे जाने पर उन्होंने स्वतः संज्ञान लेने की बात कही और भू-जल को दूषित होने से रोकने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।