हरीश रावत का कुमाऊं में तूफानी दौरा, कल काशीपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- अज़हर मलिक

स्थान- काशीपुर

आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत कुमाऊं के तूफानी दौरे पर हैं | इसी क्रम में हरीश रावत कल काशीपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे | साथ ही कांग्रेस को कुनबे को बढ़ाते हुए सैकड़ों युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता देंगे | बता दें कि हरीश रावत कल काशीपुर के रामलीला मैदान में जनता को सम्बोधित करने के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी आगामी चुनावों को लेकर जोश भरने का काम करेंगे |

वहीं उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी होंगे। कांग्रेस के बिखरे हुए कुनबे को समेटने के साथ ही अंदरूनी गुटबाजी को खत्म करने और कार्यकर्ताओं को एकजुट कर 2022 में उत्तराखण्ड में कांग्रेस को सत्ता पर बैठाने के लिए लगातार जनसभाएं कर रहे हरीश रावत कल काशीपुर में एक बडी जनसभा को सम्बोधित करेंगे | हरीश रावत का खास फोकस काशीपुर विधानसभा पर रहेगा |

आजादी के बाद से काशीपुर सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है, लेकिन अब लंबे समय से यह सीट भाजपा के कब्जे में है, जिसको वापस पाने के लिए कांग्रेस अब कार्यकर्ताओं को एकजुट कर 2022 में फिर से सत्ता में वापस आने और काशीपुर सीट पर कब्जा करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है।