ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955




रिपोर्टर- विशेष शर्मा
स्थान- बाजपुर
बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में ग्राम जोगीपुरा के ग्रामीणों ने कोसी नदी के किनारे प्रतिबंधित खनन क्षेत्र में समतलीकरण की अनुमति की आड़ में अवैध खनन किए जाने की शिकायत को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग भी की। बता दें कि बाजपुर के ग्राम जोगीपुरा निवासी ग्रामीण बेरिया रोड स्थित एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम जोगीपुरा में कुछ लोगों द्वारा कोसी नदी के किनारे प्रतिबंधित खनन क्षेत्र में कृषि भूमि के समतलीकरण की अनुमति लेकर उस में अवैध खनन कराने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ माह पूर्व कोसी नदी में आए तेज बहाव से काफी गहरे गड्ढे हो चुके हैं। जिससे ग्रामीणों को खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा पूर्व में क्षेत्र में खनन कार्य पूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश दिए जा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा समतलीकरण की आड़ में अवैध खनन किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने एसडीएम राकेश चंद तिवारी से कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

