नए साल में नए तरीके की चोरी, खाली कर डाला गोदाम

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – नितिन सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी में संलिप्त 02 युवकों को किया गिरफ्तार माल की कीमत लगभग 02 लाख रूपये हैं | घटना का संक्षिप्त विवरण… दि0 03.01.2022 को वादी डेविड शर्मा उपरोक्त ने कोतवाली हल्द्वानी में एक प्रार्थना पत्र अज्ञात अभियुक्त गणो द्वारा रात्रि में वादी की दुकान से 32 कट्टे जीरा, 05 कट्टे धनियाँ, 06 पैकेट हरी इलायची चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में प्रेषित किया गया | जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा एफ.आई.आर.नं.-06/22 धारा-457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 बालकृष्ण आर्या चौकी हीरानगर को सौप दी गयी |

शहर के बीचों बीच हुए चोरी की घटनास के खुलासे हेतु उच्चाधिकारी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी – पतारसी व आस – पास के सीसीटीवी फुटेज व शहरों के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया । दिनांक 03.01.2022 को उ0नि0 बालकृष्ण आर्या, कानि0 विनोद राणा, कानि0 नसीम अहमद, कानि0  केशव बोरा ने मण्डी बाईपास रोड पर वाहन व टैम्पो UK04TB-1741 को रोक कर चैक किया और उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 12 कट्टे साबूत जीरा बरामद किया गया ।

चालक गगन पुत्र रामविलास राज ने बताया की वह पिछले 05 वर्षो से हल्द्वानी में रहकर काम कर रहा है। वह वादी मुकदमा डेविड शर्मा के यहा आता जाता रहता था। दिनांक 02.01.2022 को रात्रि 09.00 बजे डेविड के दुकान का ताला खोलकर उसने दुकान से जीरा, धनिया एवं इलायची के कट्टे चोरी किये थे| चोरी का माल अपने टैम्पो से अपने दोस्त अब्दुल रहमान के घर रख दिया| इसके बाद वह तीसरे चक्कर में 12 कट्टे जीरा लेकर मण्डी बेचने जा रहा था । अभियुक्त की निशादेही पर पुलिस टीम के अभियुक्त अब्दुल रहमान के घर पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और घर से चोरी का शेष माल 20 कट्टे जीरा, 05 कट्टे धनिया व 06 पैकेट हरी इलाचयी बरामद किया गया ।