ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्ट – पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
उत्तराखंड में आज से 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है | वहीँ हल्द्वानी के स्कूलों में बच्चों को को-वैक्सीन लगाई गई | इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी तो कई जगहों में स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को बगैर सोशल डिस्टेंसिंग के लाइनों में खड़े होकर वैक्सीन लगाने के लिए इंतजार करना पड़ा |

यह नजारा हल्द्वानी के जीजीआईसी में देखने को मिला | जहां बच्चों को लंबी कतारों में खड़े होकर वैक्सीनेशन के लिए इंतजार करना पड़ा | जहां वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों में उत्साह दिखाई दिया तो वहीं लाइनों में खड़े बच्चों का कहना है कि उन्हें वैक्सीनेशन को लेकर लंबे समय से इंतजार था और आज केंद्र सरकार के प्रयासों से उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है जिसके चलते वह खुशी महसूस कर रहे हैं |

गौरतलब है कि हल्द्वानी के जीजीआईसी इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन की अलग तस्वीरे देखने को मिली | जहां कोविड- 19 के नियमों की धज्जियां छात्र-छात्राओं की लंबी कतारों से देखने को मिल रही है | साथ ही इस मौके पर वहां स्कूल का कोई कर्मचारी या प्रशासन के अधिकारी भी नहीं दिखाई दिये ।

