ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्ट- अशोक सरकार
स्थान- खटीमा
उधम सिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा में आज 18 कुमाऊं रेजिमेंट से जुड़े पूर्व सैनिकों ने एक निजी होटल के सभागार में अपनी यूनिट का 46 वां स्थापना दिवस यूनिट के संरक्षक कैप्टन जवार सिंह के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर खटीमा, बनबसा, टनकपुर, नानकमत्ता और सितारगंज क्षेत्र के रेजिमेंट से जुड़े सभी पूर्व सैनिकों ने शिरकत की। जहां नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने अपने सेवाकाल के दौरान शौर्य और वीरगाथा की यादों को ताजा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलित करके किया गया और साथ ही वीरगाथा के गीत भी प्रस्तुत किए गए।

वहीं पूर्व सैनिक दीपक जोशी ने बताया कि एक जनवरी 1976 को हमारी पलटन रानीखेत के मजखाली में खड़ी हुई थी तब से प्रतिवर्ष हमारी यूनिट में स्थापना दिवस मनाया जाता है। खटीमा में भी विगत 2 वर्षों से यूनिट का स्थापना वर्ष मना रहे हैं। इसी क्रम में आज कुमाऊं के सभी पूर्व सैनिकों की उपस्थिति में पलटन के स्थापना वर्ष को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं यूनिट के संरक्षक पूर्व सैनिक कैप्टन जवार सिंह ने बताया कि 18 कुमाऊं रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों की उपस्थिति में खटीमा के शगुन मंडप में यूनिट का 46 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया है । इस अवसर पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

