उत्तराखंड की बेटी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, मिसेज इंडिया क्लासिक क्वीन का जीता खिताब

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- अज़हर मलिक

स्थान- काशीपुर

आज की महिलाएं सिर्फ घर गृहस्थी को संभालने तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है | व्यावसायिक क्षेत्र हो या फिर खेलकूद का मैदान | महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि हर काम वह कर सकती हैं। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड महिला पुलिस ने कर दिखाया है।

उत्तराखंड की बेटी कहे या फिर वेटलिफ्टर कहे या उत्तराखंड पुलिस का गर्व। संगीता छाबड़ा उत्तराखंड कांस्टेबल है और उत्तराखंड पुलिस में वेटलिफ्टर कोच भी | वेटलिफ्टिंग करते समय संगीता छाबड़ा ने मेडल पाकर उत्तराखंड के साथ-साथ देश का भी गौरव बढ़ाया है। एक बार फिर उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तराखंड पुलिस का भी गौरव बढ़ा दिया | उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुई मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स 2021प्रतियोगिता मे उत्तराखंड की मिसेज इंडिया क्लासिक क्वीन खिताब जीतकर संगीता छाबड़ा ने अमित कर दिया है कि महिलाएं किसी से कम नहीं | अब वह वेट लिफ्टिंग का ग्राउंड हो या उत्तराखंड पुलिस का ग्राउंड या फिर कोई प्रतियोगिता |

संगीता छाबड़ा का खिताब जीतना उत्तराखंड पुलिस के साथ-साथ उत्तराखंड की महिलाओं का भी गौरव बढ़ा रहा है तो वहीं उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने उन्हें सम्मानित कर अपनी खुशी का इजहार किया और संगीता छाबड़ा के मनोबल को बढ़ाने का भी काम किया।

संगीता छाबड़ा ने साबित कर दिया है कि अब महिलाओं ने अपनी नई छवि का निर्माण किया है | अब वह चूल्हा-चौका तक सीमित न होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो गई है | अब वह सिसक-सिसक कर रोने वाली नहीं रही, वक्त आने पर अपने अधिकार के लिए लड़ भी सकती हैं।