लालकुआं पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 316 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार


ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- हल्द्वानी

हल्द्वानी में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि लालकुआं पुलिस और एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है |

लालकुआं में चेकिंग के दौरान लालकुआं पुलिस को एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया तभी सुभाष नगर बैरियर के पास पुलिस ने उसको रोका तो चेकिंग के दौरान उसके पास से 316 ग्राम स्मैक को बरामद किया गया | जिसकी कीमत लगभग 30 से 40 लाख बताई जा रही है | वहीं पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह बरेली का रहने वाला है वह बरेली से कच्चे माल को लेकर आता और उन दोनों को सुनिश्चित अनुपात में मिलाकर तैयार मिश्रण में अलग-अलग केमिकल मिलाकर तैयार करता था और हल्द्वानी क्षेत्र में बेचता था |

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस 31 तारीख को चेकिंग अभियान चला रही थी जिसके चलते पुलिस को बड़ी सफलता मिली है | वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी प्रभारी को बधाई दी और कहा कि आगे भी इसी प्रकार से पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलता रहेगा और नशा करने वाले व्यक्तियों को भी नहीं बख्शा जाएगा |