ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



संवाददाता- सलीम अहमद
स्थान- रामनगर
तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में चले 14 महीने से अधिक किसान आन्दोलन को मजबूरन मोदी सरकार को वापस लेना ही पड़ा | साथ हीइस आन्दोलन में शहीद हुए सात सौ किसानॉन को आज रामनगर-पीरूमदारा में सिख समाज के लोगों ने याद करते हुए अखंड पाठ का आयोजन किया और शहीदों को नमन किया | साथ ही कृषि कानून वापस वापस होने पर सिख समाज के लोगों ने अपनी ख़ुशी भी जाहिर की | वहीं जगतार सिंह बाजवा (किसान) ने बताया कि किसान आंदोलन सफल हुआ है |

इस आंदोलन में बहुत से किसानों ने अपने प्राणों को न्योछावर किया है उन सभी को उन्होंने नमन किया और जिन लोगो ने इस आन्दोलन में सहयोग किया है उनका धन्यवाद किया | उन्होंने बताया की यह किसानों के लिए ऐतहासिक जीत हैं जो कानून जनता के हित में नही थे उनको सरकार को मजबूरन वापस लेना ही पड़ा हैं यह कार्यक्रम किसानों की एक जुटता और शहीदों को समर्पित हैं ।

