ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- अज़हर मलिक
स्थान- काशीपुर
उत्तराखंड में ठंड ने अपना प्रकोप बरपाना शुरू कर दिया है | पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी तो मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर के साथ-साथ अब घना कोहरा छाने लगा है। घना कोहरे से विजिबिलिटी शून्य होती हुई दिखाई दे रही है।

रात से ही घने कोहरे ने काशीपुर को अपने आगोश में ले लिया ,घने कोहरे की चादर से काशीपुर ढका रहा। मौसम के परिवर्तन होने के बाद का मैदानी क्षेत्रों में इतना कोहरा पहली बार देखने को मिला है। विजिबिलिटी शून्य होने से यातायात भी प्रभावित होता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में राहगीरों को आने जाने के लिए घंटो बसों का इंतजार करना पड़ रहा है।

सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती जा रही है। नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहनों की संख्या कम हो गई है। वाहन चलाने और राहगीरों को विजिबिलिटी कम होने से वाहन चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

