यशपाल आर्य के विरोध में निकाली विशाल रैली


ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर :विशेष शर्मा

स्थान : बाजपुर

बाजपुर में आने वाले विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को विधायक बनाने को लेकर अनाज मंडी से पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा की अध्यक्षता में एक विशाल रैली आयोजित की गई। इस दौरान लोगों ने विधानसभा चुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के बाजपुर से चुनाव लड़ने पर उनका पूर्ण रूप से बहिष्कार किया।

बता दें कि बाजपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किदा और क्षेत्र के लोगों ने लगातार स्थानीय विधायक बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी के चलते बाजपुर की अनाज मंडी में कुलविंदर सिंह किंदा की अध्यक्षता में सैकड़ों लोग एकत्र हुए जहां लोगों ने स्थानीय व्यक्ति को आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक बनाने की बात कही। जिसके उपरांत भारी संख्या में लोग नगर में पैदल मार्च निकालते हुए राम भवन धर्मशाला पहुंचे।

जहां कुलविंदर सिंह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और आने वाले चुनाव में स्थानीय व्यक्ति को विधायक बनाने की मांग की। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन मौके पर दिखाई दिया। इस दौरान कुलविंदर सिंह किंदा ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य लगातार पार्टी बदल कर जनता के विश्वास को तोड़ने का काम कर रहे हैं जिसे जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के बाजपुर से चुनाव लड़ने पर उनका बहिष्कार किया जाएगा और क्षेत्र की जनता विधानसभा चुनाव में स्थानीय व्यक्ति को अपना विधायक सुनेगी जिसको लेकर आज विशाल रैली का आयोजन किया गया है।