भाजपा से जगमोहन रावत ने रैली निकल कर दिखाया दम-खम


रिपोर्टर – दीपक नोटियाल

स्थान – उत्तरकाशी

उत्तरकाशी भाजपा के पूर्व संयोजक व वरिष्ठ नेता जग मोहान रावत ने आज विशाल जुलूस व जन सभा कर अपना दम दिखाया है। भाजपा की ओर से विजय संकल्प रैली मे हजारों लोगो की भीड़ व विशाल रैली निकाल कर जगमोहन रावत ने पार्टी मे गंगोत्री विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की है । इस पर जगमोहन रावत का कहना है कि गंगोत्री विधानसभा से वह एक प्रवल दावेदार है और अगर पार्टी हाईकमान ने मौका दिया तो वह गंगोत्री विधानसभा सीट जीताकर दिखा देंगे।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख भट्टबाड़ी  विनीता रावत ने कहा कि जगमोहन रावत ने हमेशा पार्टी के हित में काम किया है और वह गंगोत्री विधानसभा चुनाव जीतने का दम रखते है । तो वहीं ब्लाक प्रमुख डुण्डा शैलेंद्र कोहली ने कहा कि जगमोहन रावत ने हमेशा क्षेत्र के हित में काम किया है | इस पर हाईकमान को टिकट देकर इनके द्वारा किये कार्यो को जन भागीदारी के रूप मे आगे बढानें का काम करना चाहिए।