आप नेत्री ने केजरीवाल की महिला गारंटी पर विपक्ष के सवालों पर किया पलटवार

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

स्थान- उत्तरकाशी           

रिपोर्ट- दीपक नोटियाल

पहाड़ों पर महिलाओं के जीवन की टिप्पणी,  शहरों में हीटर के आगे बैठकर टीवी पर बयानबाजी करना आसान है | महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक गारंटी पर आप नेत्री पुष्पा चौहान ने प्रेस से वार्ता की | उन्होंने अरविंद केजरीवाल की महिलाओं को दी हुई चौथी गारंटी पर विपक्ष के उठाए सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की चौथी गारंटी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने पर विपक्ष बौखला गया है और अनाप शनाप बयानबाजी पर उतर आया है। उन्होंने कहा पिछले 21 सालों में बीजेपी कांग्रेस दोनों ने महिलाओं के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया।

अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड की महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीना देने की घोषणा के बाद विपक्ष पूरी तरह बौखलाया है । बीजेपी और कांग्रेस दोनों के नेता ही महिलाओं के उत्थान के लिए कुछ करना नहीं चाहते | और अगर आम आदमी पार्टी कुछ करना चाहती है तो बयानबाजी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि पहाड़ की महिलाओं का जीवन पहाड़ जैसा है मैदान में हीटर लगा कर टीवी पर बयानबाजी करना बहुत आसान है, जबकि पहाड़ों में रहकर,यहां की दिक्कतों को झेलकर  जीवन व्यतीत करना बेहद कठिन। पहाड़ों में दिन भर कठोर परिश्रम करके घर चलता है।

उन्होंने कहा इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि विपक्षी नेत्रियों को  अपनी पार्टियों से भी महिला उत्थान के लिए प्रयास करना चाहिए और सशक्त उत्तराखंड की नीव बनाने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा,उत्तराखंड में केजरीवाल ने महिलाओं के लिए जो घोषणा की वह ऐतिहासिक है और अरविंद केजरीवाल की इस  घोषणा से महिला सशक्तिकरण और सशक्त उत्तराखंड की कल्पना साकार होगी । उन्होंने कहा,उत्तराखंड की महिलाओं में इस घोषणा के बाद खुशी और उल्लास की लहर है | जिसके लिए उत्तराखंड की जनता अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद कर रही हैं।