अधिवक्ता से हुई 2 लाख की ठगी, पढ़ें पूरा मामला

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- विशेष शर्मा

स्थान-  बाजपुर

बाजपुर कोतवाली में एक अधिवक्ता पर ठगी का मामला सामने आया है जिसमें उसने एक व्यक्ति पर ठगी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी । पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है | वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 5 निवासी अधिवक्ता वसीम ने कारोबार के लिए उत्तर प्रदेश मुरादाबाद निवासी अनीश को दो लाख रुपए की रकम दी थी। जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी अनीश ने अधिवक्ता वसीम को काफी मुनाफा होने का आश्वासन दिया लेकिन समय बीतने के बाद अधिवक्ता वसीम को कारोबार शुरू होता दिखाई नहीं दिया।

जिसके चलते अधिवक्ता वसीम ने अनीश को संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन अनीस ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया | जिससे अधिवक्ता वसीम खुद को ठगा महसूस करने लगा। जिसके बाद अधिवक्ता वसीम ने अनीश को खोजने का प्रयास किया लेकिन अनीश का कुछ पता नहीं चला। तत्पश्चात वसीम ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ बाजपुर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने अधिवक्ता वसीम को कार्यवाही का भरोसा दिया है। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अधिवक्ता द्वारा एक तहरीर दी गई है जिसमें मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।