जिला सभागर में जिलाधिकारी ने की बैठक

 

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- दीपक नोटियाल

स्थान- उत्तरकाशी

उत्तरकाशी में गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सेक्टर,राज्य सेक्टर,केंद्र शोषित,वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा की | जिला सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला योजना में विकासात्मक कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का एक सप्ताह तक व्यय करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ ही  गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें ।

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए l विकास संबंधी योजनाओं की सभी निविदाएं के कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए l जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना में अवमुक्त धनराशि 53 करोड़ 50 लाख विभागों को शत-प्रतिशत आवंटित की गई है। जिला योजना में  विकासात्मक कार्यों सहित करीब 73 फीसदी धनराशि खर्च की जा चुकी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,सीएमओ डॉ के.एस.चौहान, परियोजना निदेशक संजय सिंह,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रवीण कुश, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।