जलभराव की समस्या से वर्षो से परेशान लोग, भाजपा नेता ने किया स्थलीय निरीक्षण

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – सचिन गुप्ता

स्थान – लालकुआ

लालकुआ के राजीव नगर बंगली कालोनी में जलभराव की समस्या वर्षो से है | कालोनी के पास वन निगम के डिपो की टूटी दिवार के चलते यहां जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है |

बारिश के बाद हालात बद से बदतर हो गए | हर तरफ पानी ही पानी दिखाई देता और घरों में भी पानी घुस जाता है | पिछले कई महीनों से यहां जलभराव की समस्या से लोग तंग आ गए हैं, इसको लेकर अधिकारियों से गुहार लगा चुके है लेकिन आज भी समास्या जस कि तस बनी है ।

इधर लोगों कि मांग पर कालोनी पहुंचे भाजपा युवा नेता दिपेंन्द्र सिंह कोश्यारी ने पैदल  स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को फोन पर निकासी व्यवस्था सुचारू कराकर जलभराव की समस्या को तत्काल दूर कराने के निर्देश दिये | इसके बाद उन्होंने क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की, और क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया की क्षेत्र की प्रमुख व मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा और जल्द काम शुरु हो जायेगा जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों से वार्ता की ।