भाजपा नेता डॉः यशपाल रावत ने किया, जनसंपर्क अभियान

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर  – गोविन्द रावत

स्थान –  सल्ट अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट विधानसभा में भाजपा नेता डॉः यशपाल रावत ने घर-घर भाजपा,  हर घर भाजपा अभियान के तहत अपने समर्थकों के साथ जालीखान से मौलेखाल तक रोड शो किया और विधानसभा से अपनी दावेदारी की । साथ ही डॉः यशपाल रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत औलेत, भ्याडी, मूनडा, कौतीडा आदि विभिन्न गांवों में जाकर केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की जानकारी दी।

 डाः यशपाल रावत ने कहा की सरकार ने किसान सम्मान निधि व ग्रामीण के लिए कई योजनायें दी। ग्रामीण सरकार की योजनाओं से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया है। इनका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। विकास कार्यों के  लिए बूथ स्तर पार्टी पर मजबूती से 2022 में भाजपा पुन: सत्ता में लौटेगी। अभियान में जीवन सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल रावत,  पुष्कर बिष्ट, परम काण्डपाल, विक्रम रावत, मनीष जोशी, सुनील शर्मा, गोपाल दत्त, मनोज नेगी, आनन्द रावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे |