ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – भगवान मेहरा
स्थान – कालाढुंगी
कालाढूंगी के दीपक नेगी ने एक बार फिर कालाढूंगी का नाम रोशन किया । तृतीय राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में दीपक ने गोल्ड मेडल जीता। डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम वाराणसी में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कालाढूंगी के दीपक नेगी ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीतकर कालाढूंगी क्षेत्र का पूरे देश में नाम रोशन किया है |

राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप वाराणसी में उत्तराखंड से 82 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें देश के 2500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मौके पर लोकसभा के सदस्य वीरेंद्र सिंह ने दीपक को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया |

कालाढूंगी निवासी दीपक नेगी ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक अपने नाम किए हैं जिसमें से दीपक नेगी ने जापान, इटली, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और थाईलैंड आदि देशों में खेलकर भारत को गौरवान्वित किया है और पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

