टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर विरोध

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर-दीपक चौहान

स्थान – जसपुर

उधम सिंह नगर ज़िले के जसपुर-काशीपुर नेशनल हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर  छोटे वाहन चालकों ओर टोल प्लाजा कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया | बता दें कि 1 दिसम्बर से टोल टैक्स वसूला जाना था लेकिन आज जब टोल टैक्स शुरू किया गया तो लोकल वाहन जो काशीपुर जसपुर से सवारियां ढोते है, उन्होंने इस बात का विरोध किया और विरोध इतना बढ़ गया कि टोल प्लाजा पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई |

इस पर टोल अधिकारी का कहना है कि एन.एच.आई के द्वारा गजट आता है, उसके अनुसार महीने के पास बनाये जाते है | उसी के सिलसिले में मैजिक वाले आये है, उनकी समस्या का समाधान हो गया है | अब प्राइवेट बस वालों से बातचीत जारी है और साथ ही जो लोकल के आने जाने वाले हैं, उन्हें भी किसी बात की परेशानी नहीं होगी और उनका पूरा सहयोग किया जाएगा |