भाजपा कि अनोखी रैली, ना विधायक ना पदाधिकारी शामिल

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्ट- अज़हर मलिक

स्थान – काशीपुर

रैली में भीड़ जुटाने के लिए नेताओं ने नये नये हथकंडे अपनाने शुरु कर दिये है |  कोई पैसों में भीड़ जुटा रहा है तो कोई दावत के नाम पर लोगों को जुटाने में लगा है, लेकिन इस सबसे हटके भाजपा के नेता ने नया जुगाड़ कर दिया और भीड जुटाने के लिए अनोखा तरीका निकाला | बता दें कि  भाजपा के पूर्व सांसद ने काशीपुर में आयोजित रैली में जुगाड़ से भीड तो जोड दी लेकिन इस भीड़ में भाजपा कार्यकर्ता और कोई भी पदाधिकारी नजर नहीं आया |

यही नहीं जिस विधानसभा में भाजपा नेता ने रैली निकाली वहां के न तो भाजपा विधायक और न भाजपा की मेयर मौजूद रही | बता दें कि यह रैली भाजपा के पूर्व सांसद बलराज पासी ने काशीपुर में निकाली थी जिससे भाजपा संगठन के काफी नेता और विधायक खफा हैं |

 लोगों को इस रैली में बुलाने के लिए बलराज पासी ने कई हथकंडे अपनाये | दरअसल बलराज पासी ने महिला मंगल दल या कहें कि महिला समूहों को मीटिंग के नाम पर गाड़ियों में भर-भर कर काशीपुर ले आये जहां इस भीड को ये भी नहीं मालूम था कि आखिर इनको यहां करना क्या है, जब भीड़ काशीपुर पहुंची तो इनसे नेता जी के नारे लगवाने शुरू कर दिये गये जिनका ना तो भाजपा से कोई सरोकार था  और ना रैली की जानकारी |

अब यह कहना मुश्किल होगा कि बलराज पासी की रैली सफल रही या विफल | लेकिन उनकी पार्टी इस रैली को हजम नहीं कर पा रही है | भाजपा नेता इस रैली को लेकर अपने अलग-अलग तर्क दे रहे हैं।

उनका कहना है कि ना तो उन्होंने संगठन को विश्वास में लिया और ना ही पार्टी के पदाधिकारियों को अवगत कराया और काशीपुर में भाजपा की रैली आयोजित कर दी | बलराज पासी काशीपुर से टिकट पाने के अलग-अलग  हथकण्डे अपना रहे हैं लेकिन उनकी पहली ही चाल उलटी पड गयी | उनका द्वारा किया गया यह जुगाड़ पार्टी के लिए शुभ-संकेत नहीं है |