बिंदुखत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं, बिना इलाज के लौट रहे मरीज


ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर:- सचिन गुप्ता

स्थान :- लालकुआँ

बिन्दुखत्ता का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछले एक साल से बिना डॉक्टर के चल रहा है | अस्पताल में स्टाफ की भी कमी है | अस्पताल की ऐसी स्थिति में चिकित्साधिकारी को बिन्दुखत्ता से हटा कर मोटाहल्दू अस्पताल  का कार्य सौप दिया गया है |

 जिससे सैकड़ो लोग बिना डॉक्टर के अस्पताल से वापस लौट रहे हैं | वहीं स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एक फार्मासिस्ट ही दवाइयों के साथ मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण भी कर रहा है ।

बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दुखत्ता में होम्योपैथिक डॉक्टर भी तैनात है जो कि पिछले कई दिनो से छुट्टी पर है जिससे होम्योपैथिक औषधि के मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं अस्पताल में कुल 6 कर्मचारी तैनात है, जिसमें से सिर्फ 3 ही कर्मचारी अस्पताल में पहुँच रहे हैं  यही नहीं अस्पताल में एक भी वार्ड बॉय मौजूद नहीं है जिससे अस्पताल कर्मियों को भी खासा दिक्कत हो रही है |