ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- विशेष शर्मा
स्थान- बाजपुर
बाजपुर के तहसील भवन में उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के पदाधिकारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने मांग पूरी ना होने तक काम को बंद रखने और हड़ताल को जारी रखने की बात कही।
बता दें कि उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ द्वारा प्रदेश सरकार से लंबे समय से 9 सूत्रीय मांग की जा रही है। जहां मांग पूरी ना होने पर रजिस्ट्रार कानूनगो काम बंद हड़ताल कर रहे हैं। इसी के चलते उधम सिंह नगर जिले के समस्त रजिस्ट्रार कानूनगो तहसील भवन में एकत्र हुए। जहां रजिस्ट्रार कानूनगो ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार कानूनगो संघ द्वारा मुख्यमंत्री को नायब तहसीलदार एवं सहायक भूलेख अधिकारी के पद को प्रोन्नति का न्याय संगत कोटा निर्धारित करने, रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों का पुनर्गठन, रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग में कंप्यूटर प्रशिक्षण स्टाफ की तैनाती, रजिस्ट्रार कानूनगो को 1 माह का अतिरिक्त वेतन देने रजिस्ट्रार कानूनगो को गोशवारा भत्ता देने सहित 9 सूत्रीय मांग पत्र भेजा जा चुका है। लेकिन सरकार द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो हेमराज सिंह चौहान ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

