
स्थान – लोहाघाट( चंपावत)
ब्यूरो रिपोर्ट
पिछले चार दिनों से लगातार बैंक बंद रहने के कारण लोहाघाट क्षेत्र में व्यापारियों और आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को बैंक खुलने की उम्मीद में दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग सुबह ही अपने बैंक संबंधी कार्य निपटाने लोहाघाट पहुंचे थे।


हालांकि, बैंक पहुंचने पर लोगों को जानकारी मिली कि आज बैंकों की हड़ताल है, जिसके चलते सभी प्रमुख बैंक बंद हैं। यह जानकर लोग मायूस हो गए और बिना काम कराए ही वापस अपने घरों को लौटने को मजबूर हुए।

लोहाघाट नगर के व्यापारी जावेद, सतीश मुरारी, जगदीश गोरखा, दीपक फर्त्याल, भैरव राय और जब्बार सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि पिछले शनिवार से बैंक लगातार तीन दिन तक बंद रहे।

सोमवार के बाद मंगलवार को बैंक खुलने की उम्मीद थी, लेकिन हड़ताल के चलते बैंक बंद रहने से उनके जरूरी काम नहीं हो पाए।


व्यापारियों ने बताया कि दूर-दूर से आए लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा, जिससे जनता में नाराजगी देखने को मिली। बैंक से जुड़ा कोई भी लेनदेन न हो पाने के कारण लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को बाजार में भी काफी भीड़ रही, लेकिन बैंकों की हड़ताल के चलते लोग अपनी धनराशि नहीं निकाल सके। इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ा और कई दुकानों में बिक्री प्रभावित रही।

व्यापारियों का कहना है कि यदि बैंकों की ओर से पहले ही हड़ताल की सूचना दे दी जाती, तो लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर सकते थे और अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकता था।
हड़ताल के चलते लोहाघाट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, नैनीताल बैंक और यूनियन बैंक की शाखाओं में ताले लटके रहे। वहीं, केवल सहकारी बैंकों में ही सामान्य कामकाज जारी रहा।

