टी20 वर्ल्ड कप से पहले कृष्णमाचारी श्रीकांत का जोरदार दावा: पाकिस्तान को आना ही नहीं चाहिए, टीम इंडिया रौंद देगी

टी20 वर्ल्ड कप से पहले कृष्णमाचारी श्रीकांत का जोरदार दावा: पाकिस्तान को आना ही नहीं चाहिए, टीम इंडिया रौंद देगी

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले ही धमाकेदार रहा है। गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 154 रन का लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में पूरा कर नया रिकॉर्ड बनाया। इस जीत में अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार शॉट लगाए। अभिषेक ने मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए। इससे पहले रायपुर में भी भारत ने 209 रनों का लक्ष्य 15.2 ओवर में हासिल किया था।

पूर्व भारतीय कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया के इस मौजूदा फॉर्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत की आक्रामक बल्लेबाजी देखकर दुनिया की बाकी टीमें डर जाएंगी।

श्रीकांत ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि पाकिस्तान को तो टी20 वर्ल्ड कप में आना ही नहीं चाहिए, क्योंकि भारत उसे पूरी तरह हरा देगा। उन्होंने कहा, “भारत 15 ओवर में 200 रन और 10 ओवर में 150 रन बना रहा है। कोलंबो में मारा गया छक्का चेन्नई जाकर गिरेगा। ऐसे में पाकिस्तान के लिए बेहतर होगा कि वह टूर्नामेंट से दूर ही रहे।”

श्रीकांत ने अभिषेक शर्मा की भी तारीफ की और कहा कि वह आसानी से बड़े शॉट खेल रहे हैं और गेंदबाज उन्हें समझ ही नहीं पा रहे। 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभिषेक ने 38.39 की औसत और 195.22 की स्ट्राइक रेट से कुल 1267 रन बनाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान का ग्रुप समान है। दोनों टीमें 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टीम की घोषणा कर दी है, जबकि सरकार की मंजूरी का इंतजार बताया जा रहा है। आईसीसी ने चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है तो उस पर कार्रवाई हो सकती है।

श्रीकांत के अनुसार मौजूदा भारतीय टीम की बल्लेबाजी दुनिया की सभी टीमों के लिए चुनौती और खतरे की घंटी है। उनका कहना है कि इस फॉर्म में किसी भी टीम के लिए भारत से टक्कर लेना आसान नहीं होगा।