
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह चार दिवसीय मुकाबला 6 से 9 मार्च तक पर्थ के ऐतिहासिक WACA ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है।

टीम में प्रतीका रावल, जो ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के दौरान चोटिल हो गई थीं, की वापसी हुई है। साथ ही वैष्णवी शर्मा और क्रांति गौड़ को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और उमा छेत्री भी हैं, जबकि जी. कमलिनी चोट के कारण दौरे से बाहर हुई हैं।


बल्लेबाजी विभाग में स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। ऑलराउंडर विभाग में दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर और स्नेह राणा टीम की रीढ़ साबित हो सकती हैं।


भारत का पिछला टेस्ट मैच जून 2024 में चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था, जिसमें भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2023 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी।


भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा फरवरी के मध्य में शुरू होगा, जिसमें पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और उसके बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। दौरे का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:

- 15 फरवरी: पहला टी20, सिडनी
- 19 फरवरी: दूसरा टी20, कैनबरा
- 21 फरवरी: तीसरा टी20, एडिलेड
- 24 फरवरी: पहला वनडे, ब्रिस्बेन
- 27 फरवरी: दूसरा वनडे, होबार्ट
- 01 मार्च: तीसरा वनडे, होबार्ट
- 6-9 मार्च: टेस्ट मैच, पर्थ
भारतीय टीम में अनुभव और युवा जोश का संतुलन देखने को मिल रहा है। टीम ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिच पर चुनौतीपूर्ण मुकाबले के लिए तैयार है।

भारतीय महिला टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सायली सतघरे

इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपने दौरे को यादगार बनाना है।

