ऋषिकेश में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के विरोध में ऑटो यूनियनों का प्रदर्शन, नगर निगम का घेराव

ऋषिकेश में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के विरोध में ऑटो यूनियनों का प्रदर्शन, नगर निगम का घेराव

स्थान – ऋषिकेश
ब्यूरो रिपोर्ट

ऋषिकेश में संचालित की जा रही इलेक्ट्रिक सिटी बसों के विरोध में ऑटो रिक्शा यूनियनों का गुस्सा फूट पड़ा। विभिन्न यूनियनों से जुड़े पांच हजार से अधिक ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा सड़कों पर उतर आए।

यूनियन पदाधिकारियों और चालकों ने विशाल रैली निकालते हुए नगर निगम का घेराव किया और चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

यूनियन नेताओं का कहना है कि सरकार की इस योजना से ऑटो चालकों का व्यवसाय समाप्ति की कगार पर पहुंच गया है, जिससे हजारों परिवारों की रोज़ी-रोटी पर सीधा संकट खड़ा हो गया है।

परिवहन महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय और विक्रम यूनियन महासंघ अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि सरकार को इस योजना को लेकर पहले ही आगाह किया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मजबूरन यूनियनों को विशाल रैली निकालकर चक्का जाम और नगर निगम का घेराव करना पड़ा।

प्रदर्शन के दौरान सभी ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा को नगर निगम परिसर में खड़ा कर दिया गया। यूनियनों ने सरकार और नगर निगम से मांग की कि इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन को लेकर ऑटो चालकों के हितों की रक्षा की जाए और उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए।