
स्थान – हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार के बैरागी कैंप स्थित शताब्दी नगर में गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह के अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पहुंचे। इस मौके पर उत्सव का भव्य और दिव्य माहौल देखने को मिला।


देश के कोने-कोने से गायत्री परिवार के अनुयायी इस ऐतिहासिक समारोह में बड़ी संख्या में शामिल हुए। आध्यात्मिक वातावरण, वेद मंत्रों और विविध आयोजनों के बीच यह समारोह अपनी भव्यता के लिए विशेष आकर्षण बना हुआ है।


केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।


वीवीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात रहे। प्रवेश मार्गों पर सघन जांच और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई।

प्रशासन ने कहा कि श्रद्धालुओं और अतिथियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई हैं।


