दिनेशपुर के बसंतीपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

दिनेशपुर के बसंतीपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

स्थान – दिनेशपुर
ब्यूरो रिपोर्ट

दिनेशपुर के ग्राम बसंतीपुर में आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक और महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद भव्य कास्य प्रतिमा का अनावरण किया गया।

इस अवसर पर हवन-यज्ञ का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रुद्रपुर विधायक श्री शिव अरोरा, उत्तराखंड के दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तम दत्ता एवं सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर उपस्थित रहे। अतिथियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, संघर्ष और देशभक्ति से ओत-प्रोत विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नेताजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके विचार आज भी देश को नई दिशा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में नेताजी का योगदान अविस्मरणीय है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

गौरतलब है कि उधम सिंह नगर के ग्राम बसंतीपुर में पिछले लगभग 35 वर्षों से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। इस आयोजन को देखने और उसमें शामिल होने के लिए हर वर्ष दूर-दराज से लोग यहां पहुंचते हैं, जिससे यह कार्यक्रम क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण परंपरा बन चुका है।